बेगूसराय : बिहार में शराब तस्कर के हौसले बुलंद है. पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से बाद नहीं आ रहे है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रही है. दरअसल रविवार देर रात ट्रेन से शराब उतारने की सूचना पर उत्पाद पुलिस जब छापेमारी के लिए पहुंची तो तकरीबन 5 की संख्या में बाइक सवार शराब तस्करों ने उत्पाद पुलिस को ही जोरदार ठोकर मार दी और शराब के साथ मौके से फरार हो गए.

 सिपाही को टक्कर मारकर किया घायल

घटना नगर थाना क्षेत्र के बेगूसराय स्टेशन के समीप की है. घायल सिपाही दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है. शराब की एक खेप आने वाली है. इसी सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो तकरीबन 5 की संख्या में शराब तस्करों ने अचानक तेज रफ्तार में बाइक चलाकर भागने लगे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो सिपाही दीपक कुमार के ऊपर बदमाशों ने बाइक चढ़ा दी.

एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने तस्करों का काफी दूर तक पीछा किया. लेकिन, तस्कर फरार हो गए. इधर, बाइक की टक्कर से घायल हुए सिपाही की हालत गंभीर है. मौजूद स्थानीय लोगों ने ससमय सदर अस्पताल पहुंचा दिया. दीपक कुमार का इलाज चल रहा है. वहीं बेगूसराय पुलिस का कहना है कि नाकेबंदी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ चल रही है. उसकी निशानदेही पर अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें: पुलिया की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरी यात्री बस और मच गई चिख-पुकार

Share.
Exit mobile version