पाकुड़ । मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने बेलपोखर गांव में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ हेंजला शेख नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से प्लास्टिक पाउच में भरा करीब 5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इसके अलावा युवक के पास पच्चीस पैसे और पांच रुपये के सिक्के, आधा टूटा ब्लेड मिला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बेलपोखर में कुछ लोग ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे हैं।
गांव के युवकों को नशे की लत लगा रहे हैं। निर्देश के आलोक में SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, संतोष यादव सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने मंगलवार की शाम गांव में छापा मारा। इस दौरान हेंजला शेख नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
हेंजला ने पुलिस को बताया कि वह एक वर्ष से ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है। वह नशे का यह सामान गांव के युवाओं के बीच बेचता है। युवक ने इस धंधे के बारे में कई और अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी में है।
ब्राउन शुगर को चाटने के लिए करते हैं सिक्कों का इस्तेमाल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह सिक्के और ब्लेड का इस्तेमाल ब्राउन शुगर को चाटने के लिए करता था। युवक ने बताया कि वह अपने साथ-साथ गांव के कई और युवाओं को इस नशे की लत लगा चुका है। वह अपने धंधे को आसपास के गांवों में फैलाने में जुटा था। युवक ने यह भी बताया है कि इस कारोबार के तार शहरी इलाके से जुड़े हैं।