गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में तांत्रिक के पास झाड़-फूंक करवाने गई महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बदले उसके इज्जत पर हाथ डाल दिया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई कर दी. मामला धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव का है. पुलिस ने इस सिलसिले में मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी तांत्रिक फरार है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तांत्रिक खरौंधी थानाक्षेत्र के चंदनी गांव का रहने वाला है. वह पुतुर गांव अपने एक रिश्तेदार के घर आया था. रिश्तेदार की बहू को कोई परेशानी थी. इसलिए उसे तांत्रिक एक कमरे में झाड़-फूंक कर रहा था. लेकिन इस दौरान तांत्रिक उससे छेड़खानी करने लगा. महिला ने इसका विरोध किया और बात घरवालों तक पहुंच गई. जिसके बाद घरवालों ने ओझा की जमकर पिटाई कर दी. दौड़ा-दौड़ा कर लात-घूसों से पीटा गया. बाद में ओझा किसी तरह जान बचाकर मोटरसाइकिल से भागने लगा, तो परिजनों ने उसके मोटरसाइकिल को आग हवाले कर दिया. और नाले में फेंक दिया.
दोनों पक्षों ने इस सिलसिले में धुरकी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी रौशन कुमार ने दल-बल के साथ पुतुर गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा लिखित आवेदन मिला है. ओझा की पिटाई करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छेड़खानी के आरोपी ओझा फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. जली हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया.