धनबाद: अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल हीरापुर में परीक्षा चल रही थी. इस दौरान अचानक स्कूल में भूत के नाम पर छात्राओं में भगदड़ मच गई. परीक्षा दे रही छात्राएं क्लास छोड़कर भूत-भूत का शोर मचाते हुए बाहर भाग आईं. छात्राओं के अंदर भय और दहशत में है. कुछ छात्राएं डर से रोती सिसकती भी नजर आईं. स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस ने माहौल शांत करवाया. बताया जाता है कि गुरुवार को अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल में सुबह पाली में विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान किसी क्लास में परीक्षा देतीं छात्राओं को भूत नजर आया. जिसके बाद पूरे क्लास में भूत-भूत का शोरगुल होने लगा. बच्चे अपने-अपने क्लास रूम से निकलकर स्कूल प्रांगण में गिरते-भागते पहुंचे. जहां दहशत और भय से आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह सदमे में हैं.
बच्चों के भेजा गया हॉस्पिटल
स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में घटना की सूचना धनबाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. घटना से सदमे से प्रभावित बच्चों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा को रोकने के लिए किसी ने साजिश के तहत ऐसी अफवाहें उड़ाई है. इस अफवाह में किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर में ही विद्यार्थियों के दो गुट में मारपीट की घटना घटी है, जिसकी शोरगुल सुनकर बच्चे परिसर में एकत्रित हुए.