नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 26 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में कहा कि अब कांग्रेस के लाउडस्पीकरों का करंट भी कमजोर हो गया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, बड़े-बड़े दावे करने वाले उसके ‘लाउडस्पीकर्स’ का करंट भी कमजोर हो गया है. इसके अलावा कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान हरियाणा के किसानों को फसलों का नुकसान होने पर केवल दो रुपये का चेक मिलता था. यही नहीं दलितों से अत्याचार का आरोप भी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि हरियाणा में कांग्रेस शासन के दौरान दलितों पर कितने अत्याचार हुए. हिमाचल में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद विकास थम गया और वे वेतन तक नहीं दे पा रहे हैं. हरियाणा के लोगों ने भाजपा को सेवा का एक और मौका देने का फैसला कर लिया है. कांग्रेस का ज्यादातर समय आपसी कलह में ही बीतता है, हरियाणा का बच्चा-बच्चा इसकी अंदरूनी कलह से वाकिफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो बीते 10 सालों में विपक्ष के तौर पर भी फेल ही रही है.
‘नमो एप’ के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य में फिर से पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि यह इसलिए हो रहा है क्योंकि हरियाणा में पहली बार हुआ है कि सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा और युवाओं को ‘बिना पर्ची और खर्ची’ के रोजगार मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का पूरा आधार ही ‘झूठ’ पर टिका है और उसके नेता ‘बिना सिर पैर की बातें’ कर भाजपा की हवा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.