धनबाद: अगर आप धैर्य रखकर और टीम भावना से काम करेंगे तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. ये बातें बुधवार को धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में चुनाव सामग्री रिसीव करने के लिए रिसीविंग सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी व पदाधिकारियों से ब्रीफिंग के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कृषि बाजार समिति के रिसिविंग सेंटर में विधानसभा वार ईवीएम रखने के लिए हॉल चिह्नित है. हॉल में बूथ वार ईवीएम रखने के लिए मार्किंग की गई है. रिसीविंग सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी 25 मई को दोपहर 2:00 बजे रिपोर्टिंग करेंगे. रिसीविंग के दौरान महिला, दिव्यांग एवं पर्दानशीन बूथ को प्राथमिकता देंगे.
ड्यूटी के दौरान रहे गंभीर
उन्होंने कहा कि ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री रिसीव करते समय किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते. निर्वाचन के सभी डॉक्यूमेंट अति महत्वपूर्ण हैं. इसलिए गंभीरता से अपनी ड्यूटी करें. अपने-अपने काउंटर और प्राप्त होने वाले पॉकेट्स व डॉक्यूमेंट की जानकारी रखें. इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट की संख्या, विभिन्न तरह के पेपर सील, फॉर्म-17 ए, प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या, मतदान शुरू होने के हर 2 घंटे के अंतराल पर रिपोर्टिंग सहित अन्य बिंदुओं की बारीकी से जानकारी दी.
ये रहे मौजूद
मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.