Patna : RJD सुप्रीमो लालू यादव पर उनके ही साले सुभाष यादव ने संगीन इल्जाम लगाये हैं। सुभाष यादव ने मीडिया के सामने कहा कि लालू यादव से शासनकाल में CM आवास में अपहरण की डील होती थी।
सुभाष यादव ने एक अपहरण केस का जिक्र किया और बताया कि नेपाल से लोग आ रहे थे, तो बॉडर इलाके में एक किडनैपिंग हुई थी। इसका इल्जाम जाकिर हुसैन पर लगा था। वह अभी भी जिंदा है। सुभाष यादव ने इल्जाम लगाया कि इस मामले में लालू यादव ने डील की थी। सुभाष यादव ने बताया कि इस किडनैपिंग को लेकर मोहम्मद शहाबुद्दीन और लालू यादव ने फोन किया था और जाकिर हुसैन से अपहृत को छोड़ने को कहा था। लेकिन उसने ये किडनैपिंग नहीं की थी। फिर शहाबुद्दीन और लालू यादव ने इसको लेकर बात किया। सीएम हाउस में डील हुआ और फिर उसे शख्स को सकुशल लौटाया गया।
बकौल सुभाष यावद… “नब्बे के दशक में जो अपहरण हुआ करते थे उसमें बंधक को छुड़ाने के लिए फिरौती की डील लालू यादव करवाते थे। साधु यादव और सुभाष यादव को गलत बदनाम किया जाता है। हमने कोई अपराध नहीं किया है. मेरे अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव का पतन शुरू हुआ और वह 20 सीटों पर सिमट गये। इस बार फिर 20 सीटों से नीचे आ जाएंगे।”
Also Read : शहीद कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, दहाड़ मारकर रोने लगे घरवाले
Also Read : अगर समझौता वार्ता नहीं हुआ लागू, तो होगा तीव्र आंदोलन : अजय राय
Also Read : अवैध चिमनी भट्ठा और कोयला तस्करी : चरही में काला गठजोड़
Also Read : धनबाद में पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को CBI ने रिश्वत लेते दबोचा
Also Read : निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौ’त, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : कोडरमा से पटना तक बन रहा नया रेलवे रूट, घट जायेगी दूरी
Also Read : शराब बंदी के बावजूद माफिया का आतंक, सूचना देने वाले युवक को मा’री गो’ली