दुमकाः पंचायत के बूथ संख्या 187 जो कॉपरेटिव गोदाम में बनाया गया है. उस भवन के सीलिंग का बड़ा टुकड़ा सीधे ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर गिर गया. इस घटना में पीठासीन पदाधिकारी देवासी बास्की घायल हो गए. उनका सिर फट गया. तत्काल उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को सरैया पंचायत के वार्ड संख्या-3 के मतदान केंद्र संख्या-187 कॉपरेटिव गोदाम, सरैयाहाट में जर्जर छत का एक बड़ा टुकड़ा गिरा.
जिसमें पीठासीन अधिकारी देवासी बास्की घायल हो गए. साथ ही एक 75 वर्षीय मतदाता रामजीवन मिर्धा भी चोटिल हो गए. घायल देवासी बास्की का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उनका सिर फट गया है. अस्पताल में अपना इलाज करा रहे पीठासीन पदाधिकारी देवासी बास्की ने कहा कि कॉपरेटिव गोदाम काफी जर्जर है और कल ही उन्होंने अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताया था कि यह काफी खतरनाक है, कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है लेकिन उनकी नहीं सुनी गई.
आज यह हादसा हो गया. बता दें कि दुमका में चौथे और अंतिम चरण के तहत तीन प्रखंड जामा, जरमुंडी और सरैयाहाट में के 75 पंचायतों में आज मतदान कार्य चल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल पदों की संख्या 1103. आज कुल 3,24,024 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटर की संख्या 1, 58, 706 वहीं पुरुष वोटर 1,65,317 हैं. 926 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान कार्य शाम 3:00 बजे तक चलेगा. वहीं चुनाव कार्य के लिए लगभग 5000 मतदान कर्मियों को लगाया गया है.