जामताड़ा :  बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजमनधारा गांव में खुदाई के दौरान कुएं की मिट्टी धंस गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. गांव में मनरेगा योजना के तहत एक कुंआ का निर्माण हो रहा था. कुंआ में जमे बारिश के पानी को निकालने के लिए दो मजदूर लगे थे. इसी दौरान कुंआ के अगल-बगल जमा मिट्टी का ढेर नीचे गिर गया. जिससे वे मजदूर वहीं दब गये. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने फौरन जेसीबी मशीन से लाकर मिट्टी को हटाया और दबे हुए मजदूरों को निकाला, लेकिन तबतक एक मजदूर की मौत हो गई थी.

दूसरे घायल मजदूर की स्थिति भी नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी ले जाया गया है. मृतक की पहचान बागडेहरी थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव के साधन माल के रूप में हुई है. वहीं, घायल मजदूर निजमनधारा गांव का है जिसका नाम उत्तम घोष है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday : जून में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देंखे छुट्टियों की लिस्ट

Share.
Exit mobile version