धनबादः जिले में शुक्रवार को एक फिर बड़ा हादसा हुआ है। अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है।
सीआईएसएफ जवानों की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। यह हादसा भौंरा ओपी क्षेत्र में ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान हुआ। बताया गया है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं राहत और बचाव कार्य में विलंब होने से स्थानीय लोग हंगामा कर रहे है।