यवतमाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में 4900 करोड़ रुपए से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) और अन्य योजनाओं के तहत लाभ भी जारी किया. वहीं पीएम-किसान के तहत 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की 16वीं किस्त की राशि लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जारी की गई. प्रधानमंत्री ने लगभग 3,800 करोड़ रुपए की ‘नमो शेतकारी महासंमान निधि’ की दूसरी और तीसरी किस्त भी वितरित की. यह योजना महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान करती है.

सभी वर्गों की महिलाएं हमें आशीर्वाद देने के लिए आई हैं

यवतमाल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि को नमन करता हूं. मैं बाबा साहेब अंबेडकर को भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि जब दस साल पहले मैं ‘चाय पर चर्चा’ के लिए यवतमाल आया था, तो आपने हमें आशीर्वाद दिया था. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को लोकसभा चुनाव में 300 का आंकड़ा पार कराया. 2019 में भी हमने 350 का आंकड़ा पार किया. सभी वर्गों की महिलाएं हमें आशीर्वाद देने के लिए यहां आई हैं.

विपक्ष पर हमला 

वहीं विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती, तो बुधवार को पीएम-किसान के तहत जारी इन 21,000 करोड़ रुपए में से 18,000 करोड़ रुपए इस लूट लिए गए होते. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो दिल्ली से एक रुपया निकलता था और गंतव्य तक 15 पैसे पहुंचते थे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले देश के एक करोड़ से अधिक लोगों का सुझाव एकत्र करेगी बीजेपी: सुनील सोरेन

 

Share.
Exit mobile version