रांची। तुपुदाना स्थित हुलहुंड के पास वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप गाड़ी में सवार अपराधियों ने महिला दरोगा संध्या टोपनो पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। घटना बीते देर रात करीब 2.30 बजे की है। मृतक संध्या टोपनो 2018 बैच की दरोगा थी। दुर्घटना के दौरान अपराधियों की गाड़ी भी पलट गयी थी। जिससे एक अपराधी को मौके पर पकड़ लिया गया और एक फरार हो गया। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर, सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होनें कहा कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
बसिया से पुलिस कर रही थी पीछा
सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि बसिया थाना की पुलिस गाड़ी का पीछा कर रही थी। इस दौरान बसिया ने खूंटी पुलिस को सूचना दी। खूंटी में नही पकड़ा गया तो, तुपुदाना पुलिस को सूचना दी गयी। इस दौरान रात्रि गश्ती में 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो को थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिए। इसके बाद जैसे बोलेरो पिकअप गाड़ी जगह पर पहुंची। अपराधियों ने गाड़ी को पहले धीरे किया, तो दारोगा संध्या टोपनो सामने आने का प्रयास की। इसके बाद गाड़ी ड्राइवर अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ा दिया। जिससे संध्या गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए रिम्स ले गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानवर गाड़ी का पीछा कर रहा था बसिया थाना की पुलिस
सूत्रों के अनुसार बोलेरो पिकअप गाड़ी में जानवर लोड था। बसिया थाना की पुलिस जानवर गाड़ी का पीछा कर रही थी। बसिया थाना ने खूंटी और रांची पुलिस को झूठी सूचना दी कि गाड़ी में अपराधी भाग रहे है।