रांची। स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के गढ़वा जिले के एसपी दीपक कुमार पांडेय को वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें लोहरदगा जिले में एएसपी अभियान रहते हुए कोरगो के जंगल में हुए मुठभेड़ को लेकर मिला है. गढ़वा एसपी डीके पांडेय ने जोहार लाइव से बातचीत में कहा कि इस मुठभेड़ में माओवादी के एक जोनल कमांडर चंद्रभान पाहन को मार गिराया गया था. जबकि, एक जोनल कमांडर गोविंद बृजिया को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा था. दोनों पर झारखंड सरकार ने पांच लाख का ईनाम रखा था. यह पूरी घटना वर्ष 2022 दिसंबर माह की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुरुस्कार मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
लोहरदगा में एएसपी अभियान रहते डीके पांडेय ने इनकाउंटर में मारा था 5 लाख के ईनामी चंद्रभान पाहन को
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Article14 अगस्त का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Next Article 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम शुरू