जमशेदपुर: आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने बुधवार की देर शाम मानगो स्थित बन रहे विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई की व्यवस्था, वॉलेंटियर्स, अग्निशमन यंत्र व अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर दिशा निर्देश दिए.
पूजा के दौरान यातायात संबंधी परेशानी ना हो, विधि व्यवस्था में किसी तरह की अड़चन न आये, जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो, इन सब के मद्देनजर उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया. इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद थे. कमेटी के साथ पूजा से संबंधित जानकारी साझा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा बैठके की जा रही है. आपसी सौहार्द में भाईचारे के साथ पूजा संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: किशोर की मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, थाने पर हमला, कई वाहनों को फूंका