गुमला: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव दर्शन भवन, घाटो बगीचा, गुमला में सोमवार को दुर्गा झांकी का प्रदर्शन किया गया. जिसमें महिषासुर वध का नाटकीय प्रदर्शन भी हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने शिरकत कर झांकी देखी और बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया.

आध्यात्मिक रहस्य को धारण कर मनाना चाहिए नवरात्रि की पर्व

स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका शांति दीदी ने नवरात्र का आध्यात्मिक पहलू बताते हुए कहा कि हम सभी को नवरात्रि के पर्व को आध्यात्मिक रहस्य को धारण कर मनाना चाहिए. यही है सच्चा सच्चा दशहरा मानना. इसीलिए सभी भाई बहनें केवल नवरात्रि का जागरण ही नहीं ना करें बल्कि अज्ञान नींद से भी जगे. यही सच्ची-सच्ची नवरात्रि बनाना और जागरण करना है. इस दौरान बहन ममता, कुसुम, पवन अग्रवाल, मंगल भाई, शिव भाई, सुधीर भाई, बहन शकुंतला उरांव, दीप्ति उरांव, भाई पंचु साहू सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी: कोरियन टीम पहुंची रांची, ढोल नगाड़े से हुआ स्वागत

Share.
Exit mobile version