रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार, राँची द्वारा निर्मित पंडाल जाकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की एवं सभी के सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. यह पर्व इस बात का भी द्योतक है कि हमारी संस्कृति में नारी के प्रति सम्मान का भाव सदियों से है और उन्हें समाज में सर्वोच्च स्थान दिया गया है.
राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विविधता में एकता है. हमारी भाषा अलग-अलग है, लेकिन हम एक हैं और एक रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस पंडाल के थीम से हमें संदेश मिलता है कि बुराई का उन्मूलन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का भी नाश होना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है.
इसके बाद राज्यपाल ने ओसीसीक्लब एण्ड पूजा कमिटी, बंगला स्कूल लेन, राँची जाकर माँ दुर्गा का दर्शन किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. आध्यात्मिकता हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो इस पर्व के माध्यम से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है. यह पर्व हमें आपसी एकता और सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने तथा अन्याय के विरुद्ध लड़ने का संदेश देता है. उन्होंने पंडाल निर्माण के लिए समिति के सदस्यों एवं कलाकारों को प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि माँ दुर्गा हमें जीवन की चुनौतियों को साहस के साथ सामना करने की शक्ति प्रदान करें तथा देश को और नई ऊंचाइयों तक ले जाय.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.