देवघर : शारदीय नवरात्र में देवनगरी मां की अराधना में डूबी हुई है. चहुंओर दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है. गुरुवार को आश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर वेदी और पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद आम लोगों के लिए पट खोल दिए गए. लोग मां के स्वरूप का दर्शन कर धन्य-धान्य हो रहे हैं. इससे पहले षष्ठी तिथि पर बेल पेड़ के नीचे बेलभरनी (बिल्वभरण) पूजा हुई और देवी को आमंत्रण दिया गया. देवघर में तंत्र और वैष्णव दोनों पद्धति से मां दुर्गा की पूजा (Durga Puja 2024) होती है. जहां तांत्रिक विधि से पूजा होती है, वहां बलि प्रदान की महत्ता है.
शहर के पूजा पंडालों पर इस बार करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. अपर बिलासी पूजा समिति की ओर से करीब डेढ़ करोड़ का पूजा पंडाल बनाया गया है. पंडाल को वेटिकन सिटी का रूप दिया गया है. वहीं, कृष्णापुरी में कुंभलगढ़ का किला बनाया गया है. आरएल सरीफ स्कूल कैंपस में शिव और शक्ति पर आधारित पंडाल बनाया गया है. वहीं, शिवलोक परिसर में मातृशक्ति को दर्शाता हुआ पंडाल बनाया गया है.
बांगला पर
हृदयकुण्ड (हरदला कुंड)
अभय दर्शन (भीतरपाड़ा)
भीतरखंड
भैया ढलान
देवघर नगर निगम क्षेत्र में 51 स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा प्रतिमा स्थापित करके की जा रही है. इसमें जसीडीह बाजार दुर्गा मंदिर, चांदपुर दुर्गा मंदिर, जमुनिया, रोहिणी हटिया, पागल बाबा आश्रम, संथाली दुर्गा मंदिर, सिंधवा दुर्गा मंडप, चंदाजोरी दुर्गा मंदिर, बेलाबगान दुर्गा मंदिर, बसमता दुर्गा मंदिर, कल्याणपुर दुर्गा मंदिर, कोरियासा दुर्गा मंदिर, खुदाबक्स लाइब्रेरी दुर्गा मंडप, हृदयकुंड दुर्गा मंदिर, हदहदिया पुल, तिवारी चौक, सलौनाटांड दुर्गा मंदिर, हिन्दी विद्यापीठ पूजा पंडाल, दर्शनिया मोड़ पूजा पंडाल, मातृ मंदिर पूजा पंडाल, अखाड़ा दुर्गा मंदिर, डोमासी दुर्गा मंदिर, कन्या पाठशाला पूजा पंडाल, बंगला मंडप दुर्गा मंदिर, बाबा वैद्यनाथ मंदिर दुर्गा मंदिर, अभयादर्शन, शिवगंगा दुर्गा पूजा पंडाल, घड़ीदार घर दुर्गा मंदिर, श्यामाचरण मिश्र लेन, दुर्गा मंडप, गोविन्द खवाड़े लेन दुर्गा मंडप, भैया दलान, ऊपर बिलासी पूजा पंडाल, बीच बिलासी पूजा पंडाल, नीचे बिलासी पूजा पंडाल, संस्कृत पाठशाला पूजा पंडाल, वैद्यनाथपुर मोड़, आरएल सर्राफ स्कूल पूजा पंडाल, पुनसिया बांध, करनीबाग, गौशाला पूजा पंडाल, काली राखा, सारवां रोड पूजा पंडाल, डीएवी स्कूल कास्टर टाउन, बरियारबांधी दुर्गा मंडप, चितोलौढ़िया दुर्गा मंडप, देवसंघ दुर्गा मंडप, कार्तिक ऑप्शन प्लाजा पूजा पंडाल, वर्णवाल धर्मशाला पूजा पंडाल शामिल हैं.
Also Read: Maa Vaishno Devi यात्रा पर अब ये टेंशन जाएं भूल, श्राइन बोर्ड ने की अनूठी पहल
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.