देवघर: नवपदस्थापित एसडीओ रवि कुमार ने दुर्गा पूजा को लेकर शांति समितियों और पूजा समितियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कभी-कभी तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सभी पूजा समितियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया.
सुरक्षा व व्यवस्था के उपाय
एसडीओ ने जानकारी दी कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पूरे विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके साथ ही, पंडालों में अग्नि सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने पंडाल के निर्माण में मजबूत बांस-बल्ले का उपयोग करने और उनकी ऊंचाई सीमित रखने का आदेश दिया.
पंडालों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
- पंडालों का प्रवेश द्वार पारदर्शी होना चाहिए, न कि गुफानुमा या घुमावदार.
- अग्निरोधी सामग्री का उपयोग किया जाएगा, और ज्वलनशील सामग्रियों से बचने का निर्देश दिया गया.
- दो निकास द्वार की व्यवस्था करनी होगी, और इन पर स्पष्ट संकेत भी लगाने होंगे.
- महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे.
- पंडालों में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी, जिनकी पहचान के लिए विशेष ड्रेस या पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.
एसडीओ ने सभी पूजा समितियों से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो, और पंडाल के 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन खड़ा न किया जाए. ऐसा न करने पर गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार