गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले के लखेया गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को रोकने के मामले में भारी बवाल मचा है. प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को स्थानीय दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा रोकने पर पथराव की घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हर साल जिस रास्ते से विसर्जन किया जाता था, इस बार उसे बदलने पर विवाद हुआ. रात तक प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो पाया, और स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और दोनों समुदायों के बीच बातचीत कर रही हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कार्रवाई को लेकर उठाये सवाल

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है. वर्तमान में, गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है. प्रशासन दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.

https://x.com/yourBabulal/status/1845132438877458810

Also Read: बासुकीनाथ-देवघर फोरलेन निर्माण में मिट्टी के ढेर में दबकर दो बच्चों की मौ’त

Share.
Exit mobile version