जमशेदपुर : महालया के अवसर पर आज 14 अक्टूबर को जुगसलाई दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट द्वारा गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. पारंपरिक परिधान में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने इस प्रभात फेरी में शामिल होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी विश्वनाथ भवाई ने बताया कि मां के आगमन के पूर्व महालया के दिन ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर मां का स्वागत किया जाता है. पिछले कई दिनों से जो तैयारी चल रही है, उसे और तेज किया जाता है. साथ ही पूरे देशवासियों के लिए मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की जाती है.
जुगसलाई दुर्गा बाड़ी में सन 1936 से मां की पूजा-अर्चना होती आ रही है. 2019 तक मिट्टी की प्रतिमा लाकर पूजा की जाती थी पर कमेटी के लोगों ने 2021 मां दुर्गा की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा कर दी. इसके बाद लगातार पिछले कई वर्षों से मंदिर कमेटी द्वारा महालया के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर माँ के आगमन पर खुशियां मनाई जाती है. इस वर्ष ढोल-नगाड़ो के साथ वीरेंद्र कृष्ण भद्र द्वारा गाये गए चण्डी पाठ के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नजर आए. देवी की आराधना की.
Road Accident : बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर…
SEEMA KHANDELWAL : झारखंड का गुमला जिला, जो आदिवासी बहुल और पिछड़ा इलाका होने के…
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस…
रांची : झारखंड के रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रेलवे ने चक्रधरपुर…
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले से सनसनीखेज खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों…
Massive Fire in Bike Stand : बिजली के तार से गिरी चिंगारी और लग गई…
This website uses cookies.