रामगढ़: रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र की दो दुकानों में टीवीएस कंपनी का डुप्लीकेट पार्ट्स बेचें जाने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने वहां के दो आटो पार्ट्स दुकानों में छापेमारी की. बता दें कि इससे पहले टीवीएस कंपनी के कोलकाता से आए अधिकारी ने भुरकुंडा ओपी में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद भुरकुंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकान में छापेमारी की. वहीं आमीन पार्ट्स दुकान के मालिक को हिरासत में लिया गया. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि फ्रेंड्स आटो के मालिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल पुलिस की छापेमारी के बाद से बाइक पार्ट्स दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार फ्रेंड्स ऑटो सहित एक अन्य अमीन पार्ट्स दुकान में विगत कई दिनों से टीवीएस कंपनी का डुप्लीकेट ब्रेक शू बेचे जाने की शिकायत मिली थी. जिसकी शिकायत टीवीएस कंपनी तक पहुंची. इसके बाद ही कंपनी की ओर से भुरकुंडा ओपी में शिकायत दर्ज कराई गई. भुरकुंडा पुलिस ने देर न करते हुए कंपनी के अधिकारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान दुकान में रखे टीवीएस के पार्ट्स को कंपनी के अधिकारी ने बार कोड से सर्च किया. जिसमें पार्ट्स के डुप्लीकेट होने की पुष्टि की गई.