गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव के दूसरे राउंड की मतगणना भी पूरी हो गई है, जिसमें जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 1341 मतों से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी से आगे चल रही है। बता दें कि जेएमएम को दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 7314 वोट मिले हैं, जबकि आजसू को 5973 मत मिले हैं। वहीं एआईएमआईएम उम्मीदवार को 125 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में 1696 वोट से आगे थीं यशोदा देवी
पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी को 4555 वोट मिले हैं, जबकि आइएनडीआइए की प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं। इस तरह पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 मत से आगे चल रही हैं।
24 राउंड में संपन्न होगी मतगणना, डीसी ने लिया जायजा
बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के बाद बाजार समिति में मतगणना कार्य चल रहा है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, यहां पर तैयारियों का जायजा खुद गिरिडीह उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेस लकड़ा कर रहे हैं। यहां पर मतगणना को लेकर 16 टेबल बनाए गए हैं, जबकि मतगणना कार्य 24 राउंड में संपन्न होगा। मतगणना के लिए 75 मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिनमें से 25 काउंटिंग ऑब्जर्वर, 25 असिस्टेंट और 25 काउंटिंग सुपरवाइजर शामिल हैं।