रांची : झारखंड के बोकारो जिले में बीते दिन डुमरी विधायक सह JLKM अध्यक्ष जयराम महतो अपने समर्थकों की आतिशबाजी के दौरान घायल हो गए. यह घटना बोकारो के जैनामोड़ में प्रजापति धर्मशाला में आयोजित बेरमो विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के दौरान हुई. इसके बाद अब वह अपना इलाज कराने रांची पहुंचे हैं. यह जानकारी उनके सहयोगियों ने दी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जब जयराम महतो जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर पहुंचे और तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे, तभी उनके समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आ गए. एक पटाखा जयराम के पास फटा, जिससे उनके बाल झुलस गए और सिर के दायें हिस्से में मामूली चोट आई. घटना के बाद अफरातफरी मच गई, लेकिन जयराम महतो ने स्थिति को संभालते हुए रांची लौटने का निर्णय लिया. उनके सहयोगियों ने बताया कि जयराम महतो को चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए रांची ले जाया गया. इस घटना के बाद जयराम ने स्थानीय नेताओं से समीक्षा बैठक करने की बात कही और कहा कि चोट लगने के कारण वह रांची लौट आए हैं.