गिरिडीह: गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार की सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। मतदाता अपना वोट डालने घरों से बाहर निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए लोगों की लाइन लगी है। अब तक 11.40 % वोटिंग हो गई है। इधर, मंगलवार सुबह से शुरू हुए चुनाव को लेकर डुमरी के हर मतदान केंद्र में अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल के जवान भी अलर्ट पर हैं। अब तक मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
बता दें कि 240 भवनों में कुल 373 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर 29,86,29 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। डुमरी सीट पर आइएनडीआइए गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी का NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी से सीधा मुकाबला है।
बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के रण में कुल 6 उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला आईएनडीआइए गठबंधन और एनडीए उम्मीदवारों के बीच है। आइएनडीआइए की ओर से झामुमो की बेबी देवी उम्मीदवार हैं। वहीं, एनडीए की ओर से आजसू पार्टी की यशोदा देवी की किस्मत का फैसला इस चुनाव में होना है।
विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 54 हजार 452 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 44हजार 174 है। तीन प्रखंडों में पड़ने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में डुमरी में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
झारखंड की मंत्री और आइएनडीआइए की उम्मीदवार बेबी देवी ने अपना मतदान कर दिया है। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। हमने वोट कर दिया है। 8 सितम्बर को नतीजे आने हैं। नतीजे घोषित होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, मेरे पति का आशीर्वाद मेरे साथ है और जनता का भी पूरा समर्थन है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। सीएम ने ट्वीट करके लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान आपका अधिकार है, इसका सदुपयोग करके अपनी भागीदारी निभाएं।
इस दौरान सबसे पहले राज्य की उत्पाद मंत्री सह डुमरी की जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने अपने मतदान केंद्र में वोट डाला और विक्ट्री निशान दिखाया। वहीं, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी गिरिडीह डुमरी रोड स्थित चैनपुर के पिहो मतदान केंद्र 73 में मतदान किया। जबकि इसी पीहो में एक साथ दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां काफी संख्या में मतदाताओं की लंबी कतार वोट डालने के लिए खड़ी नजर आई।
वोट डालने के बाद एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने वैसे सारे लोगों से वोट करने की अपील की है, जो अब तक मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता का मूड विकास के नाम पर वोट देने का है।
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.