रांचीः डुमरी उपचुनाव को लेकर जारी मतदान में दिन के 3 बजे तक 58.92 परसेंट वोटिंग हुई। वहीं, मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ लगी हुई है। अब भी लाइन लगकर लोग मतदान कर रहे हैं। बारिश में भी मतदान केंद्रों पर डटे रहे। नये वोटरों की तादाद भी काफी है। युवा पहली बार वोट करने को लेकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं। इससे पहले दिन के एक बजे तक 43.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत था और दिन के 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में डुमरी विधानसभा में कुल 69 फीसदी वोटिंग हुई थी। मौके पर मौजूद सीइओ के रविकुमार ने संभावना जताई है कि इस बार पिछले चुनाव से अच्छी वोटिंग प्रतिशत होगी।

Share.
Exit mobile version