रांची: गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार दिन के 11 बजे तक 27.56 परसेंट वोटिंग हुई। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। लोग मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर ज्यादा जागरूक हैं। मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए लोगों की लाइन लगी है। इधर, सुबह से शुरू हुए मतदान को लेकर डुमरी के हर मतदान केंद्र में अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल के जवान भी अलर्ट पर हैं। अब तक मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
महिलाएं ज्यादा जागरूक, बारिश में भी छाता लेकर पहुंची वोट डालने
डुमरी में मतदान को लेकर महिलाएं ज्यादा जागरूक नजर आ रही हैं। बारिश होने के बावजूद महिलाएं छतरी लेकर मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंच रही हैं। वहीं नए मतदाता भी पहली बार वोट करने को लेकर एक्साइटेड हैं। मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। सभी अपने अपने हाथ में पहचान पत्र लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
240 भवनों में बने हैं मतदान केंद्र
बता दें कि 240 भवनों में कुल 373 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर 29,86,29 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। डुमरी सीट पर आइएनडीआइए गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी का NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी से सीधा मुकाबला है।
2 लाख 98 हजार 630 वोटर्स
विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 54 हजार 452 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 44हजार 174 है। तीन प्रखंडों में पड़ने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में डुमरी में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
1640 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं
डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 1,640 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से निर्भीक होकर और हर काम छोड़कर मतदान करने की अपील की है। 373 बूथों में से 200 बूथ माओवाद प्रभावित हैं। संवदेनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किए गए हैं.