गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के बाद अब रिजल्ट की बारी है। 8 सितंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी। इससे पहले गिरिडीह जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन पदा​धिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।

24 राउंड में पूरी होगी मतगणना

डीसी ने कहा कि अब सारा फोकस 8 सितंबर को होने वाली मतगणना को लेकर है, जिसमें सुबह सात बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना में 16 टेबल लगाए जाने हैं तो 24 राउंड में मतगणना संपन्न हो जाएगी। इस दौरान प्रेसवार्ता में उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, डीएसडब्ल्यू अलका हेंब्रम और डीपीआरओ रश्मि भी मौजूद थीं।

डीसी ने आजसू के आरोप को बताया बेबुनियाद

एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि आजसू द्वारा अपने समर्थकों को वोट डालने के लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मामला वन भूमि के अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है। इसलिए वन विभाग ने कार्रवाई की। वहीं, बताया गया कि उपचुनाव में कुल 64. 83 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पिछले 2020 के चुनाव में 69. 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन चुनाव पूरी तरह से शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। न कहीं पुनर्मतदान की जरूरत है और न ही किसी बूथ पर गड़बड़ी हुई।

 

Share.
Exit mobile version