गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्म है। डुमरी उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सत्तारूढ़ झामुमो के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार डुमरी का चुनावी दौरा कर रहे हैं। इधर, विपक्ष भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो लगातार डुमरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं। धुआंधार प्रचार के साथ-साथ दोनों पक्ष से नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूरी फौज डुमरी में जुटी हुई है। दोनों गठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। शनिवार को डुमरी के इलाके में तीन पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्री प्रचार करेंगे। डुमरी उपचुनाव पांच सितंबर को है।
आजसू की जनसभा
बीजेपी नेताओं के अलावा आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का भी डुमरी के कई ईलाकों में जनसभा का कार्यक्रम तय है। शनिवार को डुमरी में पद यात्रा करेंगे और अपनी प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए वोट मांगेंगे। इधर, आईएनडीआईए गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में भी मंत्री बन्ना गुप्ता बलथरिया और पोड़इया तो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय चैनपुर तथा सासारखो पंचायत में जनसम्पर्क करेंगे।