गिरिडीह: जिले के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के बाद शुक्रवार को बाजार समिति में मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, यहां पर तैयारियों का जायजा खुद गिरिडीह उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेस लकड़ा ने लिया है। यहां पर मतगणना को लेकर 16 टेबल बनाए गए हैं, जबकि मतगणना कार्य 24 राउंड में संपन्न होगा। मतगणना के लिए 75 मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिनमें से 25 काउंटिंग ऑब्जर्वर, 25 असिस्टेंट और 25 काउंटिंग सुपरवाइजर शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version