Chandil : उपायुक्त के सख्त निर्देशों के बावजूद ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खनन, भंडारण और परिवहन लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग और पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियानों में बालू तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को अहले सुबह करीब 3:30 बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान वीरडीह नदी घाट के आसपास अवैध रूप से भंडारित लगभग 17,500 सीएफटी बालू जब्त किया गया है.
मामले में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होनें कहा कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. चौका-कांड्रा सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग ने सोमवार की रात चौका-कांड्रा मार्ग पर वाहनों की जांच की. इस दौरान आयरन और बालू लदे वाहनों के परिवहन कागजात की जांच की गयी. हालांकि, इस निरीक्षण में कोई अवैध परिवहन का मामला नहीं पाया गया. इससे पहले, शुक्रवार रात को भी चौका थाना की पुलिस ने अवैध बालू परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किये थे. शनिवार को, जिला खान निरीक्षक के नेतृत्व में इचागढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चालाया गया था, जिसमें कुईडीह के समीप एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था.
Also Read : झारखंड का बजट जनकल्याणकारी एवं सराहनीय : राजद
Also Read : लट्ठमार होली में भटक गए रास्ता तो भी No Tension, प्रशासन ने किया तगड़ा जुगाड़
Also Read : घर में शादी की थी तैयारी, देर रात नकाबपोश डकैतों ने 1.74 लाख कैश व जेवरात लूटा
Also Read : जामताड़ा के लोगों ने इस संगठन के संयुक्त प्रयास से किया स्वैच्छिक रक्तदान
Also Read : रणवीर को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, फिर से चालू कर सकत हैं शो