दुमका: पेट्रोल कांड से ग्रामीणों में भारी आक्रोशित ग्रामीणों ने मारी गयी मारुति के शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया. शनिवार सुबह 11 बजे से ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था, जिसे करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया और आवागमन बहाल हुई. इधर, इस घटना के आरोपी राजेश राउत को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दुमका पेट्रोल कांड की शिकार हुई मारुति कुमारी के शव के साथ दुमका भागलपुर रोड जाम कर दिया गया था. लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी राजेश राउत को फांसी दी जाए. प्रदर्शन करने वालों में कई लोग ऐसे थे जो इस बात पर अड़े थे कि गिरफ्तार आरोपी राजेश को उनके बीच लाया जाए.
इन लोगों को मनाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचे लेकिन, लोगों ने उनकी भी बात नहीं मानी. आखिरकार 4 घंटे तक जाम के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने शव को अंतिम संस्कार ससमय कर देने की अपील के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया.