दुमका। जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के सुसाइड करने की वजह सबको हैरान कर रही है। बताया जा रहा है सरैयाहाट थाना क्षेत्र के भक्तियाडीह गांव निवासी 35 साल के अरुण हरिजन ने बुधवार की देर शाम इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसकी पत्नी मायके चली गई।
दरअसल, अरुण हरिजन सरैयाहाट स्थित एफसीआई गोदाम में लेबर का काम करता था. बुधवार को भी वह गोदाम में अनाज का माप-तौल कर रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी का फोन आया कि वह बच्चे के साथ मायके जा रही है। इसपर उसके पति अरुण ने उसे मायके जाने से मना किया और समझाने लगा कि अभी वह अपने घर में ही रहे. इधर उसकी पत्नी ने बात अनसुना कर फोन काट दिया। जब अरुण गोदाम से काम खत्म कर वापस घर लौटा तो देखा कि पत्नी को घर में नहीं है। जिसके बाद वह सीधे घर के अंदर गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पूरा मामला हैरान कर देने वाला है, जिसे लेकर दुमका पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनुज यादव ने बताया कि मृतक के शव को थाना लाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक के तीन बच्चे हैं। इधर मृतक अरुण की मां और पिता दोनों का रो-रो बुरा हाल हो गया है। वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।