JoharLive Team
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में धमनाकुंडा गांव के निकट कार के पोल से टकरा जाने से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कार पर सवार पांच लोग कल देर रात एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे तभी हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग पर धमनाकुंडा गांव के निकट कार अनिंयत्रित होकर पोल से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान दुमका जिला स्कूल के शिक्षक गौतम यादव (45) और कम्प्यूटर दुकान के मालिक अभिषेक कुमार (40) के रूप में की गयी है। घायलों को सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।