दुमका: जिला शतरंज संघ के संरक्षक एवं संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल द्वारा उनके कार्यालय में तृतीय राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के ब्रोशर का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया की झारखंड एवं बिहार में संयुक्त रूप से अबतक का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमे राष्ट्रीय स्तर के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. बता दें की दुमका में आगामी 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 8 लाख से अधिक के नगद पुरस्कार, 26 ट्रॉफी तथा कुल 80 पुरस्कार रखे गए हैं. झारखंड और विशेष कर संथाल परगना के खिलाड़ियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है जिसमे वरीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर अपनी वरीयता सुधारी जा सकती है.
किया जायेगा प्रबंधन समितियों में प्रभार वितरित
वहीं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने कहा की इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की बेहतरीन व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रबंधन समितियों में प्रभार वितरित किया जायेगा. लोकार्पण के बाद सफल आयोजन के लिए विस्तार से की गई चर्चा. इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, सचिव घनश्याम प्रसाद साह, दीपक अग्रवाल, अंजनी शरण, मो अकबर, मिट्ठू पांडे, प्रकाश कुमार, अमित कुमार शर्मा, दीपक कुमार साह, विधान चंद्र सिंह एवं अन्य खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: …. और ट्रेन में कटने से यात्री को बचाई महिला आरपीएफ ने, देखें वीडियो