दुमकाः 14 वर्षीय किशोरी के साथ आरोपी ऑटो चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की द्वारा प्रतिरोध करने और अपने इरादे में असफल होने पर आरोपी ने डंडे से मारकर उसका दायां पैर तोड़ दिया और लड़की की पिटाई कर उसके चेहरे पर गहरा जख्म कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जिला बाल कल्याण समिति की देखरेख में उसका इलाज एफजेएमसीएच में चल रहा है. जरमुंडी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग शनिवार शाम अपने फूफा के घर रामगढ़ थाना क्षेत्र जाने के लिए ऑटो रिक्शा पर बैठी थी.
उसे अकेला पाकर थोड़ी दूर जाने के बाद चालक उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो ऑटो चालक एक डंडे से उसकी पिटाई करने लगा. लड़की बेहोश हो गई तो उसे दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सुनसान इलाके में छोड़ दिया और खुद वहां से भाग निकला. पुलिस को रविवार सुबह इस घटना की जानकारी मिली कि एक नाबालिग सुनसान इलाके में पड़ी हुई है.
पुलिस द्वारा पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. मुफस्सिल थाना की महिला एएसआई उससे पूछताछ कर रही है. इधर सूचना मिलने पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार और सदस्य डॉ. राज कुमार उपाध्याय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पीड़िता और पुलिस से ली. पुलिस और सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव दोनों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही कुछ भी खुलासा किया जा सकता है. इधर पुलिस के सामने यह चुनौती है कि वह दोषी ऑटो वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.