Joharlive Team
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के गोपीकांदर थाना के प्रभारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने यहां बताया कि जिले के गोपीकांदर के थाना प्रभारी सुरेश पासवान के विरूद्ध लोगों से अभद्र व्यवहार करने सहित कई तरह के कर्तव्य में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता से संबंधित शिकायतें मिली थी। आरंभिक जांच के बाद संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
श्री लाकड़ा ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश से संबंधित शिकायतों की जांच करायी जा रही है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे अन्य अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जायेगी।