जामताड़ा: झामुमो की ओर से दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार झारखंड के कैबिनेट मंत्री बसंत सोरेन के साथ नलिन सोरेन जामताड़ा पहुंचे. दुमका रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में सभी नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाने का काम किया कि वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश कर के लोकसभा चुनाव में दुमका सीट जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे भेजा है. बसंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जब से दुमका लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है, सभी विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है.
दुमका काफी महत्वपूर्ण सीट
उन्होंने कहा कि दुमका काफी महत्वपूर्ण सीट है जिस पर झारखंड से लेकर दिल्ली तक की नजर टिकी हुई है. दुमका लोकसभा सीट झारखंड की नाक है और झारखंड मुक्ति मोर्चा इस नाक को कभी कटने नहीं देगी. इस मौके पर दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि सिर्फ दुमका सीट पर विजय पताका लहरा सकें इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. उन्हें यह डर सता रहा था कि जब तक हेमंत सोरेन बाहर है तब तक दुमका लोकसभा सीट नहीं जीत सकते हैं. पर मैं इस मंच से बताना चाहता हूं की हेमंत सोरेन भले ही आज प्रचार के लिए हमारे बीच नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन फिर भी दुमका लोकसभा सीट झामुमो का था, है और हमेशा रहेगा.
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्टीफन मरांडी, जामताड़ा जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, जिला प्रवक्ता रवींद्र नाथ दुबे, देवाशीष मिश्रा, अशोक मंडल, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, चंचल राय, किशोर रवानी, साकेस सिंह, प्रदीप मंडल, इम्तियाज अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, लालू अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.