Ranchi : आज पूर्व और दक्षिण-पूर्व रेलवे के आसनसोल और आद्रा मंडलों में विकास कार्य के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक किए गए हैं, जिसके कारण आज कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पावर ब्लॉक के चलते ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किए गए हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 13319 (दुमका–रांची एक्सप्रेस) आज रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 17006 (रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस) रक्सौल से 1 घंटे 20 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 6 जनवरी को पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 18601 (टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस) अपने सामान्य मार्ग से हटकर परिवर्तित मार्ग (चांडिल–गुंडा विहार–मुरी) से चलेगी. इसके अलावा, ट्रेन संख्या 18035/18036 (खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर मेमू ट्रेन) आद्रा–हटिया–आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें और समय से पहले स्टेशन पर पहुंचने की कोशिश करें.
Also Read : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, AK-47 और SLR बरामद
Also Read : …और लाठी से पीट-पीटकर अपना ही सुहाग मिटा डाला
Also Read : INDvsAUSTest : ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती, सिडनी में भारत की 6 विकेट से हार
Also Read : गिरिडीह में भोरे-भोर हादसा, सात पहुंच गये अस्पताल
Also Read : चर्चित मुंशी ह’त्याकांड का खुलासा, पांच धराये
Also Read : ससुराल में इस हाल में मिली Pregnant बहु
Also Read : EOU की टीम ने जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी
Also Read : फूचका वाले को GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस