रांची : रातू रोड के रहने वाले युवक दीप श्रीवास्तव की मौत के मामले में शनिवार को दुमका पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक नशे की हालत में छत से नीचे गिर गया था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान युवक के साथ मौजूद रहे 5 दोस्तों ने विवाद से बचने के लिए शव को सड़क पर फेंक दिया था।
पुलिस ने इस मामले में लापरवाही और साक्ष्य छिपाने के आरोप में सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान संतोष कुमार महतो, सूरज शर्मा, विक्की शर्मा, अशोक मिस्त्री तथा कृष्ण कुमार के रूप में की गई। युवक का शव गत एक फरवरी को दुमका के डंगालपाड़ा हिजला रोड से बरामद किया गया था। युवक ग्रामीण विकास विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था।पुलिस की जांच में पता चला कि गत 31 जनवरी को विभाग के एक कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
युवक दीप श्रीवास्तव इसमें शामिल होने गया था। पहली पार्टी में शराब पीने के बाद वह संतोष कुमार महतो के रेलवे स्टेशन रोड स्थित घर पर आया। यहां पांच दोस्तों की मौजूदगी में युवक ने फिर शराब पी।इसी दौरान युवक का पैर पानी की पाइप लाइन में फंस गया। वह छत से नीचे गिर गया। युवक के घायल होने के बाद वहां मौजूद युवक उसे इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग होम में ले गए। इसी दौरान युवक की मौत हो गई। लिहाजा किसी विवाद से बचने के लिए सभी युवकों ने युवक के शव को उसके घर के पास फेंकने का निर्णय लिया। इसके बाद शव को एक गाड़ी में भरकर युवक के मुहल्ले में सड़क के किनारे फेंक दिया गया। युवक इस इलाके में किराए का मकान लेकर अकेले रहता था। युवक का परिवार पत्नी और बच्चे रांची में रहते थे।