दुमका : जरमुंडी थाना अंतर्गत चंदना गांव के पास कार समेत ड्राइवर को जलाने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एफएसएल और तकनीकी शाखा की मदद से इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, गिरफ्तारी की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है. गुरुवार की रात पुलिस ने सबको पकड़ा है. दुमका एसपी पीताम्बर खेरवार, एसडीपीओ संतोष कुमार आरोपियों से पूछताछ कर चुके हैं. सूत्र बता रहे हैं कि आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मामले के उद्भेदन में बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जरमुंडी थाना के चंदना गांव से 4 युवकों एवं लुसीटांड़ गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि इस घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. चालक मोहन दास को कार में जलाने से पहले गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. जली हुई कार में मिले रिवॉल्वर और खोखा के बारे में गिरफ्तार किए गए युवकों ने युवकों ने बताया कि चालक की हत्या में प्रयुक्त हथियार (रिवॉल्वर) को उन्होंने लूसीटांड़ गांव के एक युवक से खरीदा था.
युवकों की निशानदेही पर जरमुंडी पुलिस ने हथियार बेचने वाले युवक को भी लूसीटांड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवकों ने दोमुहानी गांव के भी एक युवक का नाम बताया है. पुलिस जब गांव पहुंची, तो युवक गांव में नहीं मिला. पुलिस सभी चारों आरोपितों और एक हथियार बेचने वाले युवक से बारी-बारी से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मधुबनी में कपड़ा व्यवसाई के घर डकैती, पत्नी को लोहे की रॉड से पीटा
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.