Joharlive Team
दुमका। शिकारीपाड़ा थाना पोस्टेड जमादार इंद्रजीत कुमार सिंह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वो गोड्डा के ठाकुरगंगती थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। शनिवार रात वो खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब उनको जगाने के लिए गए तो वह अपने बिस्तर पर मृत पाए गए। एएसआई की मौत की खबर मिलते ही पूरे थाना में हलचल मच गया। थाना प्रभारी ने जिले के एसपी को सूचित किया। सूचना मिलते ही जांच के लिए एसपी अंबर लकड़ा, एसडीपीओ नूर मुस्तफा और शिकारीपाड़ा के बीडीओ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा जाएगा, इसके बाद मौत का कारण पता चलेगा।