Joharlive Team
दुमका : समाहरणालय सभागार दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ससमय लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडवार योजना में अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्विनी योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके माध्यम से किशोरियों एवं युवतियों को शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करें। इससे उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर ने बताया कि तेजस्विनी परियोजना का लाभ लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 1078 तेजस्विनी क्लब निर्माण किए गए हैं। जिसमें नवयुवतियों के मनोरंजन के लिए कई साधन उपलब्ध है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना संचालित होती है, और इस कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.