दुमका: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन दुमका के जामा विधानसभा से विधायक हैं. सीता सोरेन ने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध कई ट्वीट कर राजनीतिक गर्मी पैदा कर दी है. सीता के इस बयान पर दुमका सांसद सुनील सोरेन जो खुद जामा प्रखंड के ही रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि सीता सोरेन जनता को गुमराह करना बंद करें. वे कहते हैं कि जिस तरह से शिबू सोरेन की पुत्रवधू बार-बार ट्वीट कर रही हैं और पार्टी की खामियों को उजागर कर रही है, अगर उसमें जरा भी नैतिकता है तो इस्तीफा दे देना चाहिए फिर झामुमो से लड़ाई करनी चाहिए.
सुनील सोरेन ने कहा कि सीता लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हैं क्योंकि एक तरफ वह पार्टी का साथ भी दे रही हैं वहीं, दूसरी तरफ इस तरह का ट्वीट करना समझ से परे है. दुमका सांसद कहते हैं कि शिबू सोरेन परिवार के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है लेकिन इस तरह की बातें जनता को गुमराह करने के लिए है. सुनील सोरेन ये भी कहते हैं कि सीता सोरेन को कष्ट सिर्फ इस बात का है कि हेमंत सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. शायद यही वजह है कि वह बार-बार पार्टी विरोधी बयान दे रहीं हैं, लेकिन अंदर से सब मिले हुए हैं. नैतिकता के आधार पर तो सीता को इस्तीफा दे देना चाहिए.
सीता सोरेन ने गुरुवार को किये थे चार ट्वीट
गुरुवार को किए चार ट्वीट में जामा विधायक ने शिबू सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी, उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथों में है. पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर आप कड़ी कार्रवाई करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जिस जल जंगल जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया वह झारखंड अब खुद को बचाने का पुकार कर रही है. झारखंड की धरती चीखकर यह कह रही है कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए. झारखंड की इसी चीख और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है.’
पहले भी कई बार सीता सोरेन खोल चुकी हैं मोर्चा
शिबू सोरेन के बड़े दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन दुमका के जामा क्षेत्र से विधायक हैं. वह लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अभी जो चार ट्वीट किया है यह कोई पहला मौका है. इसके पहले भी सीता सोरेन ने हेमंत सरकार और पार्टी के खिलाफ कई बार मोर्चा खोला है. कुछ दिन पहले ही सीता सोरेन की बेटी जयश्री ने दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है. हालांकि, उन्होंने इसे एक सामाजिक संगठन बताया.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.