Joharlive Team
दुमका। विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया। वे सीएम के साथ रांची से दुमका पहुंचे। रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में बसंत सोरेन के साथ, झामुमो महासचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित थे। इसके पहले बसंत सोरेन ने जाहेर थान में पूजा अर्चना की।पूजा स्थल पर उनके साथ शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे। बसंत सोरेन ने दो सेट में नामांकन पर्चा भरा। ये पहला मौका है जब शिबू सोरेन के छोटे पुत्र बसंत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बने हैं।