JoharLive Team
दुमका। जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बादलपाड़ा गांव में एक सुरंगनुमा अवैध कोयला खदान में आग लग गयी है। कोयला खदान के तीनो मुहाने क्षेत्र में धुआं ही धुआं निकल रहा है। इस कोयला खदान में अवैध रूप से चालू अवस्था में था।
ग्रामीणों ने बताया कि खदान से रविवार देर शाम से ही धुआं निकल रहा है। कोयला खदान बादलपाडा़ के पहाड़ पर स्थित है। यह पहाड़ वन भूमि अधिकृत भूमि में है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौकेे पर नहीं पहुंची है।आग लगने की खबर से बादलपाड़ा के आसपास के ग्रामीण मौेेेेके पर एकत्र हो गये हैं। इस क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से कोयला खनन जारी है। इस कोयला खदान में आग लगने से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय मालवीय ने इस बात पर पूछने से कोयला खदान में आग लगने की पुष्टि की है।