दुमका। दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के निकट एक लाइन होटल के पास एलपीजी गैस भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें आग लग गयी। टैंकर में आग के कारण तेज आवाज के साथ विस्फोट भी हुआ है।
हादसा टैंकर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है। आग के भयंकर गुबार से पास में खड़ी एक ही कंपनी की तीन बसें इसकी चपेट में आ गयीं। हादसे में कुछ लोगों के झुलसने की भी खबर है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची है।