Joharlive Team

दुमका। झारखंड में दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में तेलियाचक नावाडीह गांव के एक ग्रामीण के खिलाफ होम क्वारंटाइन एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने को लेकर आज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय स्तर पर जमात में शामिल होने के बाद तेलियाचक नावाडीह के एक ग्रामीण को 02 अप्रैल 2020 को दुमका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जांच कर होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था। होम क्वारंटाइन के दौरान  क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही  लॉकडाउन का उल्लंघन कर ग्रामीण आसंबनी गांव चला गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दुमका मुफ्फसिल थाना में आरोपित ग्रामीण के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.
Exit mobile version