दुमका। जिला के टोंगरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पड़ोसी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दरअसल, युवक शराब के नशे में धुत होकर घर आया था और अपनी पत्नी से उलझ गया। पत्नी जान बचाकर भागी और पड़ोसी के घर जाकर छिप गई। जिसके बाद शराबी पति ने पड़ोसी की पिटाई शुरू कर दी और कहने लगा कि ‘तुमने मेरी पत्नी को अपने घर क्यों छुपाया। शराबी शख्स ने पड़ोसी को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। मामले में दुमका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला टोंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गाथोल गांव की है, जहां बीती रात शराब के नशे में धुत 35 वर्षीय विश्वनाथ हांसदा अपनी पत्नी ललिता बास्की से उलझ गया। इस दौरान वह जैसे ही उसे पीटने के लिए लपका तो वह भाग कर अपने पड़ोसी सनातन हेम्ब्रम घर में जा घुसी। जिसके बाद नशे में धुत विश्वनाथ पड़ोसी सनातन के घर के सामने जाकर चिल्लाने लगा कि मेरी पत्नी को बाहर निकालो।
पड़ोसी सनातन ने भी मानवता के नाते कह दिया कि तुम्हारी पत्नी मेरे घर नहीं आई है. लेकिन शराबी पति विश्वनाथ हांसदा पड़ोसी के घर में घुस गया और देखा कि उसकी पत्नी घर के अंदर ही है। जिसके बाद वह पड़ोसी सनातन को यह कह कर पीटने लगा कि एक तो तुमने मेरी पत्नी को अपने घर में छुपाया और झूठ भी बोल रहे हो कि वह यहां नहीं है। पिटाई से सनातन गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल लाने क्रम में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही दुमका पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी पति विश्वनाथ को किया गिरफ्तार कर लिया।