Joharlive Team
दुमका। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते घोषित लॉकडाउन में लोगों को घर पर ही डॉक्टरों की सलाह व उपचार उपलब्ध हो रहें हैं। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में टेलीफोनिक चिकित्सीय सलाह शुरू किया गया है। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सहयोग लिया गया है।
प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने बताया कि घर बैठे ही लोगों को विभिन्न रोगों के उपचार के लिए फोन पर चिकित्सीय सलाह व उपचार की सुविधा दी जा रही है। नेत्र रोग विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही हैं। लोग सुबह 10.00 बजे शाम 07:00 बजे चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं।
- चिकित्सीय सलाह के लिए इन नंबरों : 7488149791, 9431164805, 9430158338, 7033651791, 9661204362, 7033651791, 7717794056, 7004241379 पर संपर्क कर सकते हैं।