दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शहर में निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. शहर के हर एक चौक चौराहे पर सीसीटीवी पूर्व से अधिष्ठापित है जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति अधिकारी निगरानी रख रहे हैं. उपायुक्त ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सीसीटीवी कैमरा की भूमिका कारगर साबित हो रही है. इन कैमरे के लगने से पुलिस को काफी सहायता मिली है. यह कैमरे जन सहयोग से लगवाए गए हैं जिससे पुलिस अब क्षेत्र में 24 घंटे नजर रख सकेगी. इन कैमरे को अधिकतर उस जगह लगाया गया है, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ और मुख्य चौराहे हैं. साथ ही चोर उच्चकों और उपद्रवियों पर भी नजर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. कंट्रोल रूम से नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराध के मामलों की जांच में मदद करना है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड विमेन एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : कोरिया ने चीन को 1-0 से हराया

Share.
Exit mobile version